Sunday, 15 June 2014

तुम और मैं

तुम वही हो जिसे राजकुमारी कहते हैं सुदूर देश की
मैं वही हूं जो श्वेत अश्व की लगाम थामे है
तुम्हें मुझ में रम जाने की चाह है, ज्यूलियट!
मुझ मजनूं को तुम्हारे इश्क़ में जल ख़ाक होने का शौक है,
सारे किस्से हमारे ही आने का एलान थें।
साहित्य की प्रेमिका तुम्हीं हो
कहानियों का व्याकुल मन मैं ही हूं।


हम हैं, तो जग है
हम साथ हैं, तो जग में जीवन है।
यहां आने से पहले से
थें हम बिल्कुल यहीं।
तुम धरती हो
मैं ही आकाश।
सुख है
क्योंकि हमें भोगना है
शब्द हैं
क्योंकि मुझे तुम्हें मन की कहनी थी...
राधा और कृष्ण, हम दोनों नहीं तो और कौन हैं?

No comments:

Post a Comment